परिजनों के मुताबिक बच्ची फैंसी ड्रेस पहने थी। इससे, पटाखों की चिंगारी से उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे वह चीखने लगी। घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। कुछ देर बाद मामा बच्चो को बुलाने गए तो पता चला कि किया झुलस गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची का शरीर 60 फीसदी झुलस गया था। हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया था।
( दादा पीपी जोशी और दादी रीता बहुगुणा जोशी के साथ बच्ची की फाइल फोटो)