बरेली में एक शादी टूट गई। दुल्हन ने 20 लाख दहेज मांगने का आरोप लगाया, जबकि दूल्हे ने कहा कि उसके मोटापे की वजह से शादी तोड़ी गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पर सबूत नहीं मिले हैं।
बरेली: दुल्हन ने दहेज मांगने का आरोप लगाकर शादी तोड़ दी. वहीं, दूल्हे का कहना है कि लड़की ने उसके मोटापे की वजह से शादी से इनकार किया. दूल्हे ने आरोप लगाया कि लड़की के घरवाले लगातार उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे और उसे बॉडी शेम करते थे. यह घटना पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई. दुल्हन ने कहा कि दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज मांगा था, इसीलिए उसने शादी से मना कर दिया. लेकिन, दूल्हे ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है. 29 साल के लड़के ने आरोप लगाया कि दुल्हन और उसके परिवार वालों ने उन्हें बंधक बना लिया और कीमती सामान भी लूट लिया.
दूल्हा और उसके घरवाले शादी की रस्मों के लिए दुल्हन के घर पहुंचे थे. उसी वक्त दुल्हन ने शादी से पीछे हटने की बात कही. दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार ने दहेज में 20 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, बाद में दूल्हे ने दुल्हन के परिवार पर आरोप लगाए. लड़के ने कहा कि दुल्हन ने उसके मोटे होने की वजह से शादी तोड़ी. सगाई के बाद से ही दुल्हन के घरवाले उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे. लेकिन, तब दुल्हन ने कहा था कि उसे इससे कोई दिक्कत नहीं है. लड़के का आरोप है कि जब वे शादी की रस्मों के लिए पहुंचे, तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.
पेशे से फैशन डिजाइनर लड़के का कहना है कि दुल्हन के घरवाले शादी पर खर्च हुए पैसे वापस पाने के लिए दहेज का नाटक कर रहे हैं. लड़के ने यह भी कहा कि दुल्हन और उसका परिवार 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दुल्हन के परिवार वालों ने लड़के के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई है और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस यह भी कह रही है कि दहेज मांगने का कोई सबूत नहीं मिला है.
