इस कोड वर्ड से होटलों में चल रहा था ये गंदा धंधा, व्हाट्सएप चैटिंग से खुला राज

आगरा (Uttar Pradesh)। देह व्यापार के गोरखधंधे के भंडाफोड़ हुए मामले की जांच में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस गंदे धंधे को व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, जिसके कुछ प्रमाण भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। होटलों में सर्विस के लिए भेजी जाने वाली युवतियों का कोड वर्ड था, जिसमें विदेशी के लिए 'व्हाइट', देसी को 'ब्लैक' रम, का कोड वर्ड से दिया गया था। हालांकि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Ankur Shukla | Published : Feb 8, 2020 3:11 PM IST

17
इस कोड वर्ड से होटलों में चल रहा था ये गंदा धंधा, व्हाट्सएप चैटिंग से खुला राज
देह व्यापार के इस गैर कानूनी गंदे धंधे को व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, जिसके कुछ प्रमाण भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। होटलों में सर्विस के लिए भेजी जाने वाली युवतियों का कोड वर्ड था, जिसमें विदेशी के लिए 'व्हाइट', देसी को 'ब्लैक' रम, का कोड वर्ड से दिया गया था।
27
फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन में तीन फरवरी को छापा मारकर पुलिस ने उज्बेकिस्तान की तीन, नेपाल की एक और दिल्ली की एक युवती पकड़ी थी।
37
दो दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा और ताजगंज में किराए पर रहने वाला अमित गिरफ्तार किए गए थे।
47
यह दलाल दिल्ली, मुंबई की युवती बुलाने के लिए मैसेज करते थे ब्लैक रम भेज दो, रूस, उज्बेकिस्तान और नेपाल की युवती के लिए व्हाइट रम कोड इस्तेमाल करते थे।
57
पुलिस की जांच में सामने आया है कि होटल का स्टाफ भी दलाली कर रहा था। वे होटल में अकेले ठहरे लोगों से पूछते थे कि उन्हें पार्टनर की जरूरत तो नहीं है।
67
पुलिस ने एफआईआर में होटल संचालक को भी नामजद किया है, जो फरार है। जिसकी गिरफ्तारी होने पर ये राज खुलेगा कि होटल स्टाफ में कौन-कौन लोग दलाली कर रहे थे।
77
सर्विस देने वाली युवतियां भी दलालों के संपर्क में रहती थीं। वे व्हाट्सएप पर ही अपनी बुकिंग सभी दलालों को भेजती थीं। पुलिस के मुताबिक यह एक बड़ा रैकेट हत्थे चढ़ा है। जांच में सामने आया है कि देह व्यापार व्हाट्सएप पर कोड वर्ड से चल रहा था। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos