मंत्री के आने के पहले उजाड़ा कल्पवासियों का शिविर, व्यवस्था देख भड़के योगी के मंत्री, सपा महासचिव ने कसा ये तंज

Published : Jan 13, 2020, 12:54 PM IST

प्रयागराज (uttar priresh) । माघ मेले में अव्यवस्था के कारण कल्पवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई शिकायत के बाद नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रमुख सचिव (नगर विकास) मनोज कुमार सिंह के साथ मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह घाट निर्माण न होने की जानकारी पर वह भड़क उठे। वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रो. राम गोपाल यादव ने भी माघ मेले का भ्रमण करने के बाद तैयारियों पर तंज कसा। कहा कि भगवा और भगवान के नाम पर राज करने वाली भाजपा सरकार में मेला क्षेत्र में अव्यवस्था देखकर मन बहुत व्यथित है। दूसरी ओर मंत्री के आने के पहले कल्पवासियों का शिविर उजाड़ने का मामला सामने आया, जिसे लेकर उन्होंने रविवार की शाम प्रदर्शन भी किया।   

PREV
14
मंत्री के आने के पहले उजाड़ा कल्पवासियों का शिविर, व्यवस्था देख भड़के योगी के  मंत्री, सपा महासचिव ने कसा ये तंज
नगर विकास मंत्री के मेला क्षेत्र आने से पहले प्रशासन हरकत में आ गया। काली सड़क दक्षिण पटरी पर ढाल लालटेन निशान वाले तीर्थ पुरोहित राजेश तिवारी उर्फ पप्पू के प्रयागवाल प्लाट पर बसे तीन कल्पवासियों के शिविरों को उजाड़ दिया गया।
24
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गंगा के पवित्र जल से आचमन किया। इस दौरान कई जगह स्नान घाट निर्माण न होने की जानकारी पर वह भड़क उठे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंत्री को बताया बकि जमीन में दलदल होने के कारण वहां घाट निर्माण नहीं किया जा सका है। जमीन के सूखते ही घाट बनवा दिया जाएगा। मंत्री ने संगम नोज पर बनाए गए घाटों का भी मुआयना किया। वो दंडी स्वामी नगर में साधु-संतों का हालचाल पूछा। संतों से मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसी के साथ आश्रम में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। गंगोली शिवाला मार्ग पर गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
34
सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य प्रो. राम गोपाल यादव ने मंत्री के जाने के बाद माघ मेले का भ्रमण करने पहुंचे। योगीराज रमेश जी महाराज के शिविर का उद्घाटन किए। इसके बाद उन्होंने मेला तैयारियों पर योगी सरकार को घेरा। कहा कि भगवा और भगवान के नाम पर राज करने वाली भाजपा सरकार में मेला क्षेत्र में अव्यवस्था देखकर मन बहुत व्यथित है। प्रदेश में जब भी सपा की सरकार आएगी तो इसी माघ मेला को अत्याधुनिक और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा जनक बनाया जाएगा।
44
काली सड़क दक्षिण पटरी पर ढाल लालटेन निशान वाले तीर्थ पुरोहित राजेश तिवारी उर्फ पप्पू के प्रयागवाल प्लाट पर बसे तीन कल्पवासियों के शिविरों को उजाड़ दिया गया। विरोध में कल्पवासियों के साथ तीर्थ पुरोहितों ने काली सड़क जाम कर दिए। प्रशासन विरोधी नारे लगाए जाने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कल्पवासियों के साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। हालांकि देर शाम नगर विकास मंत्री के मेला क्षेत्र से जाने के बाद दोबारा उन शिविरों को कल्पवासियों ने लगा लिया।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories