लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार परेशान है। बावजूद इसके यूपी के कुछ जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश का नोएडा है। जहां इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए यूपी सरकार खास ध्यान दे रही है। जिन-जिन सोसायटी में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें सील किया जा रहा है। लेकिन, इसके साथ ही पांच ऐसे जिलें हैं, जहां लॉक डाउन के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें राजधानी लखनऊ, ताज नगरी आगरा भी शामिल है। वहीं, माना जा रहा है कि इसकी असली वजह तब्लीगी जमात है, जिनमें बहुत से लोग कोरोना संक्रमित हैं और लोगों को अपने संपर्क में लेकर उन्हें भी इसका शिकार बना रहे हैं।