बिलखते हुए डीएम के पैरों पर गिर पड़ी बेटी, कहा- साहब डॉक्टरों ने मेरे पिता को मार डाला

कानपुर(Uttar Pradesh). कोरोना के कहर में हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजन आए दिन स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। यूपी के कानपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक जलकल कर्मी की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की बेटी ने डीएम व आलाधिकारियों से अस्पताल के डॉक्टरों की शिकायत करते हुए गम्भीर आरोप लगाया है। मृतक की बेटी ने बिलखते हुए डीएम का पैर पकड़ लिया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 10:14 AM IST / Updated: Aug 10 2020, 03:47 PM IST

15
बिलखते हुए डीएम के पैरों पर गिर पड़ी बेटी, कहा- साहब डॉक्टरों ने मेरे पिता को मार डाला

कानपुर के रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल (कोविड लेवल 2) में जलकल कर्मी समेत चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और जाम लगाने की कोशिश की। जिलाधिकारी व पुलिस बल पहुंचा तो परिजनों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। जलकल कर्मी की बेटी ने भी अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।

25

जिलाधिकारी के पैर पकड़ने की कोशिश करके उनके सामने लेट गई। मुख्यमंत्री से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पनकी निवासी 53 वर्षीय जलकल कर्मी 25 जुलाई से बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने उन्हें एक हफ्ते तक चुन्नीगंज के प्राइवेट अस्पताल में रखा फिर निजी पैथॉलाजी से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सोमवार को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया था।
 

35

मृतक की बेटी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सीएमओ से जानकारी मिली थी कि वे एकदम ठीक हैं। फिर दोपहर 1.55 बजे अचानक मौत की जानकारी दी गई। उसकी मां व दो भाई भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। मृतक के छोटे भाई बीजेपी नेता ने बताया कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने 4-4 हजार रुपये के इंजेक्शन मंगाए। फिर, पता नहीं लगाए या नहीं।

45

इसके बाद मरीज को रीजेंसी अस्पताल ले जाने को कहा। बेटी ने कहा कि इतना पैसा कहां से लाते कि रीजेंसी ले जाते। परिजनों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की व्यवस्था को खूब धिक्कारा। हंगामे की जानकारी पर डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी पहुंचे। उन्होंने परिजनों की बात सुनी। परिजन डीएम के सामने हाथ जोड़कर लेट गए। डीएम ने कहा कि परिजनों के आरोपों की जांच कराएंगे

55

वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी हालत खराब होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर इसी अस्पताल में खलासी लाइन निवासी 80 वर्षीय वृद्ध सोमवार को भर्ती हुए थे। उनकी भी मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान पीड़ितों से पुलिस की नोकझोंक हुई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos