सांसद रवि किशन के पिता की तेरहवीं पर दिग्गजों का जमावड़ा, फिल्मी दुनिया से भी पहुंचे लोग

जौनपुर (Uttar Pradesh)। भोजपुरी फिल्म स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन के पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला उर्फ पुजारी जी की तेरहवीं पर दिग्गजों का जमावड़ा रहा। यहां देर रात तक भाजपा के दिग्गज नेताओं समेत फिल्मी दुनिया से भी तमाम कलाकारों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान सांसद रवि किशन ने स्वयः सभी का स्वागत किया। साथ कहा कि आज जो मैं हूं वह मेरे पिता की देने है। बता दें कि तेहरवीं कार्यक्रम में पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की सम्भावना थी। लेकिन उप मुख्यमंत्री किहीं कारणों से नहीं पहुंच पाए।

Ankur Shukla | Published : Jan 14, 2020 3:29 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 01:33 PM IST
16
सांसद रवि किशन के पिता की तेरहवीं पर दिग्गजों का जमावड़ा, फिल्मी दुनिया से भी पहुंचे लोग
लोकगीत गायक भरत शर्मा, भोजपुरी फिल्म स्टोर व बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, आशीष पाठक समेत अनेक निर्गुण और भजन कलाकारों ने आगनतुकों का मनोरंजन किया।
26
बीजेपी प्रदेश परिषद के सदस्य व पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्र सौरभ भी रवि किशन के घर पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोगों से भी मुलाकात की। वह करीब तीन घंटे तक सांसद रवि किशन के साथ उनके आवास पर मौजूद रहे।
36
शाम को बीजेपी काशी प्रांत के संगठन मंत्री रत्नाकर जी पहुंचे। वे उनके पति के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान रवि किशन के साथ काफी देर तक टहलते नजर आए।
46
फिल्मी कलाकारों के साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचाने की होड़ लगी रही। लोकगीत गायक भरत शर्मा, भोजपुरी फिल्म स्टोर व बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, आशीष पाठक समेत अनेक निर्गुण और भजन कलाकारों ने आगनतुकों का मनोरंजन किया।
56
पूविवि के कुलपति प्रो. राजाराम, डीएम समेत जौनपुर, गोरखपुर जिले के नेताओं और संभ्रातजनों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
66
सांसद रवि किशन ने स्वयः सभी का स्वागत किया। इस दौरान सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने थानागद्दी-वाराणसी मार्ग स्थित नाऊपुर में पक्की सड़क का एनोग्रेशन किया। साथ ही इस सड़क का नामकरण फिल्म स्टार के दिवंगत पिता के नाम से किया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos