लड़की का पहले गला दबाया, लगा नहीं मरी तो चाकू से काट डाला...डॉक्टर ने अपनी दोस्त को ऐसे दी दर्दनाक मौत

Published : Aug 20, 2020, 02:38 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 02:55 PM IST

आगरा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉक्टर योगिता गौतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे ने शव को खेत में फेंक दिया था। इस मामले में मृतका के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर रात उरई में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. विवेक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने अपने कबूलनामे में बताया कि किस बेरहमी से उसने डॉ योगिता की हत्या कर लाश को सूनसान स्थान पर फेंक दिया था। 

PREV
15
लड़की का पहले गला दबाया, लगा नहीं मरी तो चाकू से काट डाला...डॉक्टर ने अपनी दोस्त को ऐसे दी दर्दनाक मौत

डॉ योगिता ने 2009 में मुरादाबाद के तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। उसी कालेज में कानपुर के किदवई नगर का रहने वाला डॉ विवेक तिवारी भी पढ़ता था। वह योगिता से एक साल सीनियर था।

25

पढ़ाई के दिनों से ही वह योगिता को पसंद करता था। बकौल विवेक योगिता और उसके बीच सात सालों से अधिक समय से रिलेशन थे। इस बीच शादी की बात को लेकर दोनों में टकराहट बढ़ गई थी। इसको लेकर योगिता ने विवेक का फोन उठाना बंद कर दिया था यहां तक कि उसका नंबर भी ब्लाक कर दिया था।

35

डॉ. विवेक ने पूछताछ में बताया, 'मंगलवार शाम को मैं जालौन से योगिता से मिलने आगरा आया था। योगिता कार में बैठी तभी उससे बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मैंने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। 
 

45

डॉ विवेक ने बताया कि गला दबाने के बाद भी मुझे लगा कि वह मरी नहीं है। मैं अपनी कार में हमेशा एक चाकू रखता हूं। मैंने उसी चाकू से योगिता के सिर पर वार किए। फिर सूनसान जगह पर शव फेंक दिया।'

55

वहीं इस मामले में डॉ योगिता के परिजनों का कुछ और ही कहना है। उसके भाई मोहिन्दर के मुताबिक डॉ विवेक तिवारी योगिता पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था। योगिता ने उससे बात करना बंद कर दिया था। फोन भी ब्लॉक कर रखा था। इसको लेकर विवेक ने योगिता को हत्या की धमकी दी थी। ये बात योगिता ने अपनी मां को बताया था। इसी के बाद वह अपनी मां के साथ योगिता से मिलने आ रहे थे रात को कमरे पर पहुंचे तो योगिता नहीं मिली।
 

Recommended Stories