Published : Dec 23, 2020, 06:19 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 06:24 PM IST
बरेली ( Uttar Pradesh) । झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में..गाने से फेमस अलग पहचान बनाने वाले शहर बरेली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पति कमाने के सिलसिले में परदेश जाने वाला था। लेकिन, उसकी पत्नी उसपर शक करती थी। ऐसे में विरोध के बावजूद जिद करके उसने अपने पति की नसबंदी जिला अस्पताल में ले जाकर करा दिया। बता दें यह मामला तब सामने आया जब, परिवार नियोजन के आंकड़े जारी किए गए।1
स्वास्थ्य महकमे ने अभी हाल में परिवार नियोजन के आंकड़े जारी किया है। पिछले आठ महीनों में जिला अस्पताल में महज एक पुरुष ने ही नसबंदी कराई। जबकि इसी दौरान 71 महिलाओं ने परिवार नियोजन को अपनाया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
25
मीडिया कर्मियों को ऐसे में जिज्ञासा हुई कि जब कोरोना काल में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। ऐसे में क्या जरुरत पड़ी कि किसी व्यक्ति ने नसबंदी करा ली।
(प्रतीकात्मक फोटो)
35
विभागीय लोगों से मिली सूचनाओं के आधार पर पड़ताल किया तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। सूत्रों के मुताबिक एक महिला का पति परदेश जा रहा था, ऐसे में उसे उसपर उसे भरोसा नहीं था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
45
महिला ने अपने पति की नसबंदी कराने की जिद कर ली थी। हालांकि पति इसके लिए तैयार नहीं था। लेकिन, पत्नी की जिद के आगे उसे अपना नसबंदी कराना ही पड़ा।
(प्रतीकात्मक फोटो)
55
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अल्का शर्मा का कहना है कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। परिवार दिवस भी हर माह की 21 तारीख को मनाने का फैसला लिया गया है।