मंगलवार की सुबह उनका दूध वाला रोज की तरह दूध देने उनके घर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था, पहले उसने कुछ देर खटखटाया और आवाज लगाई। लेकिन उसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दूध वाले ने खिड़की से झांक कर आवाज लगाने की कोशिश की तो अंदर का नजारा देखते ही वह चीख पड़ा। अंदर ललित(39) उसकी पत्नी प्रीती( 35), बेटे प्रेम (12) और बेटी आकृति( 8 ) के लाशें फंदे से झूल रही थीं।