नई दिल्ली। यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दुबारा शासन करने जा रही है। गोरखपुर के पांच बार अजेय सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी। फॉयर ब्रांड हिंदूवादी नेता के रूप में पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक शुरूआत गोरखनाथ मंदिर के तत्कालीन महंत ब्रह्लीन पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में हुई। पहली बार योगी आदित्यनयाथ महज 26 साल की उम्र में सांसद बनें। इसके बाद वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी कुछ तस्वीरों के माध्यम से महत्वपूर्ण क्षणों को याद करते हैं...जो कभी भुलायी नहीं जा सकती।