बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल को समरपाल सिंह के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। समरपाल सिंह को 108497 और देवेंद्र नागपाल को 101957 वोट मिले। देवेंद्र नागपाल खनन व्यवसायी और बिल्डर हैं। वे शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल और कॉलेज भी चलाते हैं। इनके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।