एक कमरे में दुनिया,अदृश्य शक्तियों से बात; ऐसी थी मां-भाई की हत्या करने वाली रेलवे अफसर के बेटी की जिंदगी

लखनऊ(Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में शनिवार को रेलवे अफसर राजेश दत्त बाजपेई की पत्नी और बेटे की की हत्या मामले में ऐसे खुलासे हो रहे हैं कि हर कोई हैरान है. इस मामले में सामने आया रही कड़ियों से तफ्तीश कर रहे पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए गए हैं। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक मां और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग छात्रा हेल्युसिनेशन से पीड़ित थी। इस बीमारी के चलते उसे घर में भूत दिखाई देते थे और ऐसे में उसने खुद को कमरे में कैद कर लिया था। वह किसी भी हाल में अपने उस कमरे को छोड़ना नहीं चाहती थी। जबकि पूरा परिवार 15 दिन के अंदर दिल्ली शिफ्ट होने वाला था। दिल्ली शिफ्ट होने से उसे उसका कमरा छूटने का डर था। इसी वजह से उसने मां और भाई पर हमला किया और अपनी शूटिंग पिस्टल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 6:13 AM IST
17
एक कमरे में दुनिया,अदृश्य शक्तियों से बात; ऐसी थी मां-भाई की हत्या करने वाली रेलवे अफसर के बेटी की जिंदगी

पुलिस को नाबालिग के कमरे में चौंकाने वाले सामान मिले वो काफी चौंकाने वाले थे। वह बच्ची डायरी लिखती थी। डायरी में जॉन कीट्स, विलियम वर्ड्सवर्थ की कविताएं और कोटेशन मिले जो ज्यादातर मृत्यु या मृत्यु के रहस्य से संबंधित थे। पुलिस जांच के मुताबिक, कमरे के हालात डिप्रेशन के टर्म हेल्युसिनेशन की ओर इशारा कर रहे थे। 
 

27

बच्ची के पिता राजेश दत्त बाजपेयी नई दिल्ली में तैनात थे और 15 दिन के अंदर ही इन लोगों को भी नई दिल्ली शिफ्ट होना था। घर का ज्यादातर सामान नई दिल्ली जा चुका था। कुछ किताबें, शोपीस और जरूरी सामान ही घर में रखा था। पुलिस के मुताबिक बच्ची वह कमरा छोड़ना नहीं चाहती थी जिस कमरे को उसने अपनी दुनिया बना रखी थी।
 

37

पुलिस के मुताबिक, ये पूरी घटना कुछ ऐसे लोगों से बातचीत के बाद हुई जो सिर्फ उस बच्ची को ही दिखाई देते थे, किसी और को नहीं. शायद बच्ची अपनी इसी दुनिया से दूर होने के डर से भयभीत थी।
 

47

ये बात सभी को हैरान कर रही है कि आखिर एक बच्ची जो नेशनल लेवल के शूटिंग कंपटीशन में मैडल जीत चुकी हो, जिसे पियानो, गिटार समेत पांच-पांच वाद्ययंत्र बजाने आते हों, जो 4- 5 देशों की भाषाओं को लिखने और बोलने में पारंगत हो वह ऐसी घटना आखिर कैसे कर सकती है।
 

57


पुलिस के मुताबिक, बच्ची ने बताया कि उसने मां और भाई से घर में भूत दिखने की बात कही थी, लेकिन किसी ने उसकी बात पर विश्वास ही नहीं किया। पुलिस को उसके कमरे से कई रहस्यमयी चीजें मिली। जैसे एक मुस्कुराता हुआ इमोजी, जिससे आंख से आंसू निकल रहा था। उसकी मेज पर एक आर्टिफिसियल इंसानी खोपड़ी रखी थी। जिसे शीशे में देखने पर अजी से डरावनी शक्ल दिख रही थी।

67

बच्ची के पिता आरडी वाजपेयी भी ये बात मानने को तैयार नहीं कि उनके बच्ची इस तरह की घटना अको अंजाम दे सकती है। उनका कहना था कि वह पढ़ने में तो होशियार थी है, उसे कत्थक, सिंगिंग, शूटिंग, म्यूजिक सभी कुछ अच्छे से आता था। वह बेहद होशियार और प्रतिभावान छात्रा थी। 

77

उन्होंने बताया कि उसकी मां के साथ वह काफी घुलमिल कर रहती थी, यहां तक कि दोनों कपड़े भी एक कलर के पहनती थी। जब भी मार्केट से कपड़े की शॉपिंग होती उसमें मां- बेटी के कई कपड़े एक ही कलर और डिजाइन के होते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos