लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरा देश संकट में है। जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी दुकाने,व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल कालेज सभी बंद हैं। लोगों को घर में ही रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि इस संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। 24 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन 15 अप्रैल जारी रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इसे 3 मई तक बढ़ाने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने काफी हद तक कोरोना पर अंकुश लगाने में कामयाबी पा ली है। हांलाकि निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों ने यहां के आंकड़े में जरूर बढ़ोत्तरी की थी। सूबे की योगी सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ चीजों में छूट देने का निर्णय लिया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि लॉकडाउन में अगर ढील दी गई तो क्या लोग अनुशासन में रहकर नियमों का पालन करेंगे।