कुछ ऐसा है राम लला के मंदिर का मॉडल, माघ मेला में देख सकेंगे लोग; VHP ने कराया तैयार

प्रयागराज (uttar pradesh) । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है। सौ करोड़ रुपए में बनाए जाने वाले इस भव्य मंदिर का स्वरूप कैसा होगा। इसका विहिप की ओर से तैयार प्रस्तावित मॉडल शाम को जारी कर दिया। साथ ही विहिप के शिविर में राम भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है। जिसे आम लोगों ने भी देखा। 
 

Ankur Shukla | Published : Jan 12, 2020 2:56 PM IST

13
कुछ ऐसा है राम लला के मंदिर का मॉडल, माघ मेला में देख सकेंगे लोग; VHP ने कराया तैयार
पिछले कई दिनों से अयोध्या में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का निर्माण कार्य विहिप के शिविर में चल रहा था। मॉडल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। यह प्रस्तावित मॉडल कुंभ मेले के दौरान भी विहिप के शिविर में रखा गया था।
23
पहले अयोध्या राम मंदिर की प्रस्तावित संरचना बनाई गई थी।  प्रयागराज में लगे माघ मेला के शिविर में पिछले कुछ दिनों से यह मॉडल विहिप के शिविर में तैयार किया जा रहा था। इसे विश्व हिंदू परिषद ने अथक प्रयास के बाद तैयार कराया है। इसका अनावरण विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने किया।
33
राम मंदिर के इस प्रस्तावित मॉडल को सीतापुर के कलाकार तैयार किया है, जो वहां की एक स्वयंसेवी संस्था की देखरेख में बनाया गया। खास बात यह कि यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। अब
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos