एक साथ 2 हजार लोग कर सकते हैं लंगर
लंगर की रसोइ में मिठाई और मठरी बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। ट्रस्टी के एल सरोए ने बताते हैं कि इस बार संगत कम होने के कारण 1500-2000 सेवादार लगे हैं। श्रद्धालुओं के लिए तीन लंगर हॉल बनाए गए हैं, जिसमें एक साथ 2000 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं। मैनेजर निर्मल सिंह ने बताते कि आटा, चावल, दाल, चीनी, घी, तेल, रिफाइंड, देशी घी भी पंजाब से आ चुका है।