मेरठ (Uttar Pradesh) । आप कहीं भी बाहर शादी या किसी अन्य पार्टी में खाना खाने जाते हैं तो यह विश्वास होता है कि साफ-स्वच्छ माहौल में शुद्ध भोजन मिलेगा। लेकिन, ऐसा हर जगह नहीं होता। जी हां, सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान खाना बनाने वाले कारीगर ने रोटियों पर थूक कर मेहनमानों के लिए उसे पकाया। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत को देखकर बहुत से लोगों ने प्लेट ही रख दिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।