शादी में थूक कर रोटियां बना रहा था ये शख्स, सच्चाई सामने आने पर थाली छोड़ जाने लगे मेहमान

मेरठ (Uttar Pradesh) । आप कहीं भी बाहर शादी या किसी अन्य पार्टी में खाना खाने जाते हैं तो यह विश्वास होता है कि साफ-स्वच्छ माहौल में शुद्ध भोजन मिलेगा। लेकिन, ऐसा हर जगह नहीं होता। जी हां, सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान खाना बनाने वाले कारीगर ने रोटियों पर थूक कर मेहनमानों के लिए उसे पकाया। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत को देखकर बहुत से लोगों ने प्लेट ही रख दिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 8:19 AM IST / Updated: Feb 21 2021, 02:13 PM IST
17
शादी में थूक कर रोटियां बना रहा था ये शख्स, सच्चाई सामने आने पर थाली छोड़ जाने लगे मेहमान

मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी समारोह था। तमाम लोग आए थे, और खाने का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच मौका देखकर संप्रदाय विशेष का एक युवक तंदूर की रोटियों को दूषित कर रहा था, वह रोटियों पर थूक रहा था। 
 

27

शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।
 

37

शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।
 

47

रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई।
 

57

अधिवक्ता यशोदा यादव व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पहले आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई की, हालांकि पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। 

67

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए तहरीर दी थी। उधर, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई।

77

प्रसिद्ध कवित्री अनामिका जैन अंबर ने भी घटना से जुड़ा वीडियो ट्टीट किया है। साथ ही लिखा है कि थूककर रोटी बनाई...!कोविड जैसी भयावह बीमारी खत्म भी नहीं हुई और इस प्रकार की मानसिकता वाले लोग अपनी जाहिलीयत दिखाने से नही चूके।
फिर@meerutpolice ने पकड़ा इन्हें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos