CM योगी को फिर बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज भेज कर कहा- UP में 50 जगह करेंगे बम धमाके

लखनऊ(Uttar Pradesh).  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यूपी पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 पर धमकी भरा मैसेज भेजकर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। यही नही मैसेज भेजने वाले ने लखनऊ स्थित डायल 112 का मुख्यालय उड़ाने के साथ ही सूबे में 50 जगह बम धमाके करने की धमकी दी है। इस मैसेज के आने के बाद पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया । सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसके आसपास वीआईपी इलाके में सघन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2020 12:56 PM IST / Updated: Jun 12 2020, 06:27 PM IST
16
CM योगी को फिर बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज भेज कर कहा- UP में 50 जगह करेंगे बम धमाके

यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर धमाके करने की धमकी दी गई है, जिसमें यूपी 112 की बिल्डिंग भी शामिल है। मैसेज में आगे लिखा है कि हम पूरी यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी।
 

26

इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड ने चेकिंग की है और मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई है। बीते दिनों महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से दो युवकों को मुख्यमंत्री को धमकी भेजने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

36

सीएम आवास को विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई। लखनऊ में तो जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। इस प्रकरण में पुलिस छानबीन में लगी है। लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट कराने के निर्देश के साथ एटीएस को भी जांच में लगाया गया है।
 

46

डीसीपी मध्य दिनेश सिंह के मुताबिक ऐसा मैसेज करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो रही है। मैसेज के बाद डीजीपी मुख्यालय से यूपी के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

56

बीती मई में सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिरफ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। यूपी एटीएस ने इसकी जानकारी महाराष्ट्र एटीएस के साथ साझा की। महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के फैसल को गिरफ्तार कर लिया।
 

66

हाल ही में यूपी पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी तनवीर खान को बिहार के नालंदा गिरफ्तार किया था । उसकी गिरफ्तारी जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से हुई थी । राजगीर के फॉरेस्ट हाउस के पास तैनात बिहार पुलिस के जवान तनवीर खान ने पिछले महीने 24 अप्रैल को फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos