उन्नाव (Uttar Pradesh) । खेत में एक ही दुपट्टे में तीन लड़कियां बंधी मिली, जिनमें बुधवार की रात दो की मौत हो चुकी है। जबकि तीसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, परिवार के मुताबिक किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। तीनों पहले स्कूल जाती थीं, लेकिन कुछ दिन पहले उनका स्कूल जाना छुड़वा दिया गया था। यह घटना बबुराहा टोला गांव की है। फिलहाल, पुलिस ने लड़कियों के पिता व भाई से थाने में पूछताछ कर रही है। इसे लेकर सपाइयों ने स्वजन को तत्काल छोड़ने की मांग की और पीड़ित परिवार के घर के निकट धरने पर बैठ गए।