मां-बेटी की इस जोड़ी के 'जबरा फैन' हो गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जानिये क्या है वजह
सामान्य ट्रैफिक नियम लोगों की अपनी सुरक्षा और सहूलियत के लिए होते हैं। यह बात जानते सभी हैं लेकिन मानते बहुत कम हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ट्रैफिक नियमों को लागू करने की पुलिस की कवायद कामयाब हो रही है।
देवरिया: सड़क हादसों की बढ़ती तादाद को देख कर, ट्रैफिक पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर आये दिन जागरूक करती रहती है। सामान्य ट्रैफिक नियम लोगों की अपनी सुरक्षा और सहूलियत के लिए होते हैं। यह बात जानते सभी हैं लेकिन मानते बहुत कम हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ट्रैफिक नियमों को लागू करने की पुलिस की कवायद कामयाब हो रही है। यूपी के देवरिया में स्कूटी सवार ऐसी ही मां-बेटी की जोड़ी ने कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है।
यूपी के देवरिया की एक बच्ची और उसकी मां का एक विडियो वायरल हुआ है। विडियो में ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दोनों ने हेल्मेट लगा रखा है और इसके लिए एक पुलिस अधिकारी उनकी तारीफ करता दिख रहा है।
खास बात यह है कि तस्वीर में दिख रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर इन दोनों को देखकर न केवल प्रभावित हो जाते हैं बल्कि मां और बेटी दोनों को धन्यवाद भी देते हैं, साथ ही औरों को भी ऐसा करने की नसीहत देते हैं। विडियो यूपी पुलिस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने बच्ची के स्कूल जाकर उसको पुरुस्कृत करने की भी बात कही।