दो मिनट का मौन रख पिता को दी श्रद्धांजलि, फिर काम में जुटे CM योगी, ट्वीट पर लिखी ये बातें

लखनऊ (Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेंद्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे। इसके पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी। वहीं, सीएम ने अपने सरकारी आवास पर मीटिंग करने के पहले अपने पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद काम शुरू कर दिया। इस दौरान सीएम ने ट्वीट भी किया।  
 

Ankur Shukla | Published : Apr 21, 2020 8:59 AM IST

17
दो मिनट का मौन रख पिता को दी श्रद्धांजलि, फिर काम में जुटे CM योगी, ट्वीट पर लिखी ये बातें

कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी अपनी सरकारी आवास पर कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक करने हॉल में पहुंचे। अपने पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन। 

27

पिता के निधन पर दो मिनट की श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक शुरू की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

37

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बधाई का ट्वीट किया। सीएम ने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है। सरदार पटेल के सपनों और जनमानस की सेवा की कसौटी पर खरा उतरने का समय है। 

47

मुख्यमंत्री कर्मयोगी के साथ ही बेटे का भी फर्ज अदा कर रहे हैं। पिता  के कल एम्स दिल्ली में निधन के बाद भी घर न जाकर मां को भावुक पत्र भेजा और फिर एक योगी तथा संत की भूमिका अदा करते काम में जुट गए।

57

बता दें कि ऋषिकेश में गंगा व हेवल नदी के संगम के फूल चट्टी घाट पर मुख्यमंत्री के पिता का विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया।

67

आनंद सिंह बिष्ट के ज्येष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे।

77

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रवीना मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के प्रमोद यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, सांसद तीरथ सिंह रावत, यूपी सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव ओएसडी सीएम यूपी राज भूषण सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos