औरेया (Uttar Pradesh)। खड़ी डीसीएम से टकराने से हुए भीषण हादसे में अब तक 24 की प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है। चश्मदीदों के मुताबिक दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ जब कई मजदूर डीसीएम रोककर चाय पी रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले मजदूरों की तादाद कहीं ज्यादा होती अगर वे चाय पीने के लिए उतरे न होते। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को इस दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके लिए वे मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि यह हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला गया। अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।