मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सामने आई राजनीति की अनोखी तस्वीरें

मुलायम सिंह यादव को निधन के बाद मंगलवार 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार सैफई में किया गया। इस दौरान उनके बेटे अखिलेश यादव ने नेताजी को मुखाग्नि दी। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में राजनीति की अनदेखी तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से दलगत राजनीति को छोड़ तमाम भेदभावों को भुलाकर सभी नेता इस दुख की घड़ी में अखिलेश यादव के साथ खड़े नजर आएं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2022 11:33 AM IST
16
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सामने आई राजनीति की अनोखी तस्वीरें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सैफई पहुंचकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। 

26

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सैफई पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ अखिलेश यादव से मुलाकात की बल्कि मुलायम सिंह यादव के पंचतत्व में विलीन होने तक वह वहां पर मौजूद भी रहे। 

36

चुनावी मंच पर अक्सर एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रहने वाले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सैफई पहुंचे। 

46

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे आजम खान भावुक नजर आए। इस दौरान सपा नेता अबु आजमी उन्हें सहारा देते हुए नजर आए। 

56

यूपी के दोनों ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक इस मुश्किल घड़ी में अखिलेश यादव को साहस देते हुए नजर आए। तमाम मतभेदों को भुलाकर उन्होंने अखिलेश यादव को वहां पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान सांसद संजय सिंह भी वहां पर मौजूद रहे। 

66

नेताजी के अंतिम संस्कार में पहुंचे वरुण गांधी भावुक हो गए। वह अखिलेश यादव के गले लगकर रोते हुए नजर आए। अलग-अलग दल के होने के बावजूद सामने आई यह तस्वीर हैरान करने वाली थी। 

अंतिम यात्रा पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश ने पत्नी डिंपल के साथ की अंतिम संस्कार के पहले की विधियां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos