एटा (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में छूट के बाद भी अधिकांश लोगों ने अपने शादी के डेट को टाल दिया है। लेकिन, जो शादियां हो भी रही हैं वो अनोखे तरीके से। कुछ ऐसी ही अजब-गजब शादी हुई है एटा शहर कोतवाली क्षेत्र के रेशू मोहल्ला में। यहां लॉकडाउन के नियमों का न सिर्फ पालन किया गया, बल्कि फिजूल शाही खर्चे को भी न करने का संदेश दिया गया। दरअसल इस शादी घराती-बाराती मिलाकर 11 लोग शामिल हुए, जिनके लिए 21 रसगुल्ले, 101 पूड़ियां और 11 कटोरी सब्जी की ही व्यवस्था की गई और शादी में खर्च होने वाले पैसों में से 50 हजार रुपये का सेनिटाइजर, मास्क, राशन बांटकर गरीबों में बांटनकर उनकी मदद का भी संकल्प लिया गया।