लॉकडाउन की अनोखी शादी, सबकुछ बंदी के बीच, कपल ने सड़क पर लिया सात फेरा

Published : Apr 18, 2020, 11:06 AM ISTUpdated : Apr 19, 2020, 04:59 PM IST

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन में लोगों को तरह-तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दिल्ली से आए दूल्हे ने अनोखे तरीके से शादी की। इस शादी में न तो पंडित थे और न ही बेदी थी। दूल्हे ने दुल्हन के साथ शिवचौक सड़क पर भगवान सूर्य को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन को सेनेटाइज चेंबर से होकर गुजरे और गाड़ी में बैठकर दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि दूल्हे ने शादी के लिए दिल्ली प्रशासन से परमिशन ली थी। इसके बाद दो गाड़ियों से 6 बारातियों के साथ आया था।

PREV
15
लॉकडाउन की अनोखी शादी, सबकुछ बंदी के बीच, कपल ने सड़क पर लिया सात फेरा

दिल्ली निवासी कुलदीप सोलंकी की शादी आनंदपुरी निवासी प्रीति के साथ 17 अप्रैल को काफी समय पहले ही तय हो चुकी थी। लॉकडाउन होने की वजह से दोनों की शादी में समस्या आ रही थी।
 

25

दूल्हे कुलदीप सोलंकी ने दिल्ली प्रशासन से शादी करने की परमिशन ली और 6 लोगों के साथ अलग-अलग दो गाड़ियों में बैठकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया। 

35

तय तिथि पर शादी की रस्में अदा करने के बाद रात को ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर शहर के शिवचौक पहुंच गए। सजी-धजी दुल्हन व दूल्हे को शिवचौक पर देखते ही वहां मौजूद पुलिस अलर्ट हो गई।

45

दुल्हन के साथ दूल्हे ने भगवान सूर्य को साक्षी मानकर सात फेर लिए। उसके बाद में नवविवाहित जोड़ा सेनेटाइज चेंबर से होकर गुजरे। 
 

55

बारात में आए अन्य 5 लोग भी चेंबर से सेनेटाइज होकर बाहर निकले। इसके बाद सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories