उन्नाव कांडः जिंदा बची तीसरी पीड़िता पहुंची गांव,सुनाई उस दिन चिप्स पैकेट देकर लड़कों ने क्या-क्या किया था

Published : Feb 27, 2021, 04:27 PM IST

उन्नाव ( Uttar Pradesh) । उन्नाव केस की मुख्य गवाह और तीसरी पीड़िता की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। स्वस्थ्य होने के बाद वो अपने घर आ गई। वहीं, गांव के लोगों ने शनिवार को माला पहनाकर उसका स्वागत किया। बता दें कि इस मामले में दो लड़कियों की मौत हो गई थी। वहीं, पीड़िता ने पुलिस और गांव वालों को घटना के दिन की पूरी कहानी बताई कि उनके साथ-क्या-क्या और कैसे हुआ, जिसके बाद वो बेहोश हो गई थी।   

PREV
15
उन्नाव कांडः जिंदा बची तीसरी पीड़िता पहुंची गांव,सुनाई उस दिन चिप्स पैकेट देकर लड़कों ने क्या-क्या किया था

बताते चले कि 17 फरवरी को बबुरहा गांव में खेत में तीन लड़कियां काजल, कोमल और रोशनी संदिग्ध हालात में मिली थीं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। काजल और कोमल की मौत हो गई और रोशनी का इलाज कानपुर में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक थी, लेकिन अब वो स्वस्थ्य होकर घर आ गई है।

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा है कि, 'लड़की ने अपने बयान में कहा कि विनय और उसका दोस्त घटना के दिन खेत में आए थे।  उस समय, वह और दो अन्य लड़कियां जानवरों के लिए चारा इकट्ठा कर रही थीं, इस बीच विनय ने कुछ नाश्ते की पेशकश की, जिसे उन लोगों ने अस्वीकार कर दिया,फिर विनय ने उन्हें पानी पिलाया, इसे पीने के बाद वे अचानक बेहोश हो गईं थी।

35


एसपी कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने यौन उत्पीड़न नहीं किया। लड़की ने यह भी बताया कि पानी पीने के बाद वह  बेहोश हो गई थीं, लेकिन उनके साथ किसी भी तरीके की छेड़खानी या सेक्सुअल असॉल्ट की घटना नहीं हुई है।
(फाइल फोटो)

45

बता दें कि घटना के बाद जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से बोतल और चिप्स का पैकेट जब्त किया था। इसी के जरिए पुलिस आरोपी विनय तक पहुंची। घटना के दिन दो युवकों को खेतों से भागते हुए देखा गया था। इसके बाद उनकी तलाश की गई और फिर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
(फाइल फोटो)

55

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार विनय एक लड़की से प्यार करता था। उसने उस लड़की से मोबाइल नंबर मांगा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद विनय ने उसे मारने की साजिश रची थी। 
(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories