अमेठी (उत्तर प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। एक दिन पहले रायबरेली के सलोन से भाजपा के विधायक रहे दल बहादुर कोरी की मौत हो गई थी। विधायक के निधन की खबर मिलते ही शनिवार को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने उनके घर बिना सूचना दिए पहुंच गईं। जहां उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।