यूपी बोर्डः 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट

Published : May 28, 2020, 10:14 AM ISTUpdated : May 28, 2020, 10:22 AM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम चल रहा है। 23 मई तक कुल 3.10 करोड़ कॉपियों में से सवा दो करोड़ का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया था। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार कॉपियों के मूल्यांकन और अंकपत्र बनाने के काम की समीक्षा कर रहा है। जिसे देखकर लग रहा है कि करीब 54 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होगा। उम्मीद है कि जून के आखिरी सफ्ताह था बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।  

PREV
15
यूपी बोर्डः 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट


लॉकडाउन फेज थ्री की शुरुआत के साथ ही ग्रीन जोन में कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था। इसके बाद रेड और ऑरेंज जोन में भी सुरक्षित स्थानों पर कापियों का मूल्यांकन शुरू की गई।

25


90 फीसदी मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही छात्रों के विषयवार नंबरों को उनके अंकपत्र पर चढ़ाने का काम भी चल रहा है। उम्मीद ही इसी हफ्ते मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। 

35

तीन चरणों में नंबरों को अंकपत्रों में चढ़ाया जाएगा। इसके लिए कंप्यूटर फर्मों को तीन चरण में अलग-अलग विषयों के अंक भेजे जाते हैं। 

45


पहले चरण के लिए अंक भेजे जा चुके हैं। दूसरे चरण के अंक एक-दो दिन में भेजे जाएंगे। तीसरे चरण में अंक भेजने के बाद मिलान का काम शुरू होगा। 

55


आमतौर पर मूल्यांकन के बाद एक महीने में परिणाम घोषित किया जाता है। लिहाजा जून अंत तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories