प्रयागराज (Uttar Pradesh) । यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम चल रहा है। 23 मई तक कुल 3.10 करोड़ कॉपियों में से सवा दो करोड़ का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया था। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार कॉपियों के मूल्यांकन और अंकपत्र बनाने के काम की समीक्षा कर रहा है। जिसे देखकर लग रहा है कि करीब 54 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होगा। उम्मीद है कि जून के आखिरी सफ्ताह था बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।