यकीन नहीं हो रहा है आजाद भारत में ऐसा हो सकता है
प्रियंका ने कहा कि यहां कोई लॉ एंड ऑर्डर, नियम नहीं रहा, जो पुलिसकर्मी यहां पर खड़े हुए हैं हमारी सुरक्षा के लिए, इनका काम क्या है, अगर देशवासियों की सुरक्षा नहीं हो सकती। जो मैंने आज देखा है, मैंने सुना है, मैं यकीन ही नहीं कर सकती कि आजाद भारत में इस तरह से किसी के साथ हो रहा है और एक पूरे समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रियंका ने कहा कि मैं दो साल से यूपी में काम कर रही हूं और यहां मैंने यही देखा कि गरीब, किसानों, दलितों, महिलाओं के लिए न्याय की कोई जगह नहीं है। प्रियंका ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का वादा किया और कहा कि वो अशोक गहलोत से मुआवजे की बात करेंगी, क्योंकि पीड़ित परिवार का नाता भरतपुर (राजस्थान) से भी था। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था हाथ से बाहर और भयावह स्थिति है।