बता दें कि समारोह के दौरान जैसे ही मायावती ने संबोधित करने के के दौरान माइक थामा तो पार्टी के कार्यकार्तों ने जय-जय श्री और जय जय परशुराम के नारे लगाए। जबकि पार्टी का 'नारा हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है', अब आप समझ सकते हैं कि चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है।