गजब जिंदादिली: 90 साल का बुजुर्ग दूल्हा तो 75 की दुल्हन, एक ख्वाहिश में शादी कर बुढ़ापे में बने पति-पत्नी

Published : Sep 06, 2021, 11:10 AM IST

रामपुर (उत्तर प्रदेश). कोई कितना ही धनवान क्यों ना हो उसे आखिर एक जीवनसाथी की जरुरत पड़ती ही है। पति-पत्नी की जोड़ी में से अगर एक भी बिछड़ जाए तो बाकी की जिंदगी काटना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां उम्र के आखिरी पड़ाव में 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से शादी की है। इस विवाह की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है...  

PREV
14
गजब जिंदादिली: 90 साल का बुजुर्ग दूल्हा तो 75 की दुल्हन, एक ख्वाहिश में शादी कर बुढ़ापे में बने पति-पत्नी

दरअसल, यह अनोखी शादी यूपी के रामपुर जिले के नरखेड़ी गांव में हुई है। जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद दूल्हे बने तो वहीं 75 वर्षीय  आयशा ने दुल्हन बनकर निकाह किया। दोनों ने अपने-अपने परिवार की सहमति से यह निकाह किया हुआ है।
 

24

बता दें कि बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं। कई साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हो गया। वह अपने गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलकार अपना बाकी का जीवन काट रहे थे। बेटी-दामाद ने मिलकर पिता की शादी करवाई। बुजुर्ग के परिवार के लोग आयशा बी के घर बारात लेकर पहुंचे हुए थे।

34

शफी अहमद की पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है, पिता का अकेलापन उनको देखा नहीं जा रहा था। इसिलए सभी बहनों ने मिलकर फैसला किया कि वह अपने पिता का घर फिर से बसाएंगे और दोबारा शादी कराएंगे।

44

वहीं 75 साल की दुल्हन आयशा ने बताया कि जीवन के आखिरी दौर में अकेली पड़ गई हूं। कोई मेरी मदद करने वाला नहीं था। खाने-पीने से लेकर घूमने तक में परेशानी हो रही थी। जो  घर है वही टूटा पड़ा हुआ है। घर में एक नवासी और एक बेटी भी है। मैं इस निकाह से बेहद खुश हूं, इससे अच्छा और क्या होगा की बुढ़ापे में मुझे अपना जीवन साथी मिल गया।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories