भयानक एक्सीडेंट: पलभर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, लेकिन एक साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं

Published : Sep 04, 2021, 12:49 PM IST

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरा टैम्पो सड़क पर पलट गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। हैरानी की बात यह है कि इस टैम्पो में एक साल की बच्ची भी सवार थी, जिसे खरोंच तक नहीं आई है।  जानिए आखिर किस वजह से हुआ यह भीषण एक्सीडेंट..

PREV
14
भयानक एक्सीडेंट: पलभर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, लेकिन एक साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात को इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां यात्रियों से भरा टैम्पो सड़क पर पड़े ईंट के चलते पलट गया। इस हादसे में मरने वाले पांचों लोग एक ही परिवार से थे। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

24

बता दें कि टैम्पो के हादसे से पहले ईंट से भरी एक ट्रॉली रात में पंचर हो गई थी, ट्रॉली चालक ईंटों को आगे पीछे लगाकर पंचर बनवाने के लिए चला गया। ताकि किसी वाहन से उसकी ट्रॉली से टक्कर ना हो। इसी दौरान रफ्तार में आ रहा टौम्पो ईंटों के ऊपर आने से अनबैलेंस हो गया  और पलट गया। तभी सामने से आ रहे ट्रक टेंपों को रौंदता हुआ निकल गया। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई।

34

बताया जा रहा है कि टेंपो सवार लोग बहराइच में दरगाह से जियारत कर लौट रहे थे। वह पास के ही हाशिमपारा के पेडिया गांव जा रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह एक्सीडेंट हो गया। टेंपो में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। 

44

जिस वक्त यह हादसा हुआ आधी रात को उस दौरान कोई नहीं था। फिर राहगीरों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव निकालकर  पोस्टर्माम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेने की पड़ताल भी शुरू की गई।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories