बता दें कि टैम्पो के हादसे से पहले ईंट से भरी एक ट्रॉली रात में पंचर हो गई थी, ट्रॉली चालक ईंटों को आगे पीछे लगाकर पंचर बनवाने के लिए चला गया। ताकि किसी वाहन से उसकी ट्रॉली से टक्कर ना हो। इसी दौरान रफ्तार में आ रहा टौम्पो ईंटों के ऊपर आने से अनबैलेंस हो गया और पलट गया। तभी सामने से आ रहे ट्रक टेंपों को रौंदता हुआ निकल गया। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई।