दरअसल, लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के दौरे के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें रिसीव करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा और किसानों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें कई किसानों को रौंद दिया गया।