नमाज, हनुमान चालीसा और गिरफ्तारी, तस्वीरों से समझिए लुलु मॉल में अब तक हुआ पूरा विवाद

Published : Jul 17, 2022, 03:19 PM IST

लखनऊ: बीते एक हफ्ते से लुलु मॉल विवाद के चलते लगातार चर्चाओं में बना हुआ हैं। सीएम योगी ने  10 जुलाई को यूपी के सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन किया था। इसके बाद वहां पर नमाज पढ़ते हुए कुछ लोग दिखाई दिए और फिर बवाल शुरू हो गया। तमाम हिंदू संगठन इसके विरोध में आ गए। मामला इस कदर बढ़ गया कि मॉल के मैनेजमेंट को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ गया। बीते 7 दिनों में लुलु मॉल के विवाद में 100 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है। अलग-अलग हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने 4 बार प्रदर्शन किया। नमाज और हनुमान चालीसा विवाद में एक एफआईआर हुई है। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला किया गया है।

PREV
17
नमाज, हनुमान चालीसा और गिरफ्तारी, तस्वीरों से समझिए लुलु मॉल में अब तक हुआ पूरा विवाद

सीएम योगी ने  10 जुलाई को यूपी के सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन किया था। इसके बाद वहां पर नमाज पढ़ते हुए कुछ लोग दिखाई दिए और फिर बवाल शुरू हो गया। तमाम हिंदू संगठन इसके विरोध में आ गए। मामला इस कदर बढ़ गया कि मॉल के मैनेजमेंट को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ गया।

27

मॉल को खुले दो ही दिन हुए थे और मॉल के एस्केलेटर में उतरते वक्त एक मासूम का हाथ फंस गया। इससे थोड़ी देर के लिए चीख-पुकार मच गई। बच्चे का हाथ फंसने से ज़ख्मी हो गया। फौरन प्रबंधन और कर्मचारियों ने एस्केलेटर को रुकवाकर बच्चे का हाथ बाहर निकलवाया। इसके बाद मौके पर ही बच्चे के हाथ में लगे जख्म की ड्रेसिंग करवाकर बच्चे को भेजा गया। 

37

नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद लुलु मॉल के प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया था। अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमे में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि हिंदू संगठनों की तरफ से प्रदर्शन करने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है।
 

47

मॉल के अंदर जो नोटिस बोर्ड लगाया गया है उसमें साफ तौर पर लिखा है कि मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नही हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर मॉल परिसर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर विवाद हो गया था। हिन्दू संगठनों ने मॉल परिसर में नमाज पढ़े जाने पर आपत्ति जताई जिसके बाद इस मामले पर विवाद हो गया। 

57

मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर के​​​​​​ घर जाकर माफी मांगी। किरण को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। हालांकि, ये मामला यहीं नहीं थमा। हिंदू संगठनों का विरोध अभी जारी है। लुलु मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एक नोटिस भी लुलु मॉल के अंदर लगाया, जिसमें मॉल के अंदर धार्मिक प्रार्थना करने पर रोक लगाने की बात लिखी है।
 

67

11 जुलाई को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद हिंदू संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग रखी। इसके बाद 7 दिनों में अब तक 4 बार अलग-अलग हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।

77

मॉल उद्घाटन के छठे दिन शनिवार को दो युवकों ने मॉल के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह शैलेंद्र गिरी को SHO बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories