लखनऊ: बीते एक हफ्ते से लुलु मॉल विवाद के चलते लगातार चर्चाओं में बना हुआ हैं। सीएम योगी ने 10 जुलाई को यूपी के सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन किया था। इसके बाद वहां पर नमाज पढ़ते हुए कुछ लोग दिखाई दिए और फिर बवाल शुरू हो गया। तमाम हिंदू संगठन इसके विरोध में आ गए। मामला इस कदर बढ़ गया कि मॉल के मैनेजमेंट को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ गया। बीते 7 दिनों में लुलु मॉल के विवाद में 100 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है। अलग-अलग हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने 4 बार प्रदर्शन किया। नमाज और हनुमान चालीसा विवाद में एक एफआईआर हुई है। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला किया गया है।