मुरादाबाद(Uttar Pradesh). यूपी पुलिस की दूसरी विंग PAC अपने महिला सिपाहियों को नक्सलियों से मुकाबले के लिए ट्रेनिंग दे रही है। उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सशस्त्र बल अपनी महिला कार्मिकों को नक्सलियों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार कर रही है। मुरादाबाद में यूपी पीएसी की महिला कार्मिकों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान 190 महिला कार्मिकों ने इस ट्रेनिंग में शामिल किया गया है। तमाम महिला कार्मिकों को एंटी नक्सल ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे नक्सलियों से वो डटकर सामना कर सके।