लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने यह निर्णय लिया है। कृषि कार्य, वित्तीय संस्थाएं व सरकारी संस्थाओं के सशर्त खोले जाने की अनुमति देने का आदेश मुख्य सचिव की तरफ से जारी किया गया है। इसमें हॉटस्पॉट वाले इलाकों से लेकर सामान्य इलाकों के लिए भी अलग से आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही कौन से दफ्तर और कौन से व्यवसाय व फैक्ट्रियां किस तरह खुलेंगी, वहां क्या-क्या व्यवस्थाएं होंगी, इन सब को लेकर एक एडवाइजरी सरकार की तरफ से जारी की गई है।