प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए। एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के मामले यह दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 मई को 378 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे,जो एक दिन में सर्वाधिक था। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 8729 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 5176 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।