दरअसल, दूसरे के लिए मिसाल बनी इस 27 वर्षीय ट्रांसवुमन का नाम उरूज हुसैन हैं, जो आज 'स्ट्रीट टेम्पटेशन' की मालकिन है। कल तो जो लोग उससे बात नहीं करते हैं अब वह उसके कैफे में आकर घंटो बिताते हैं। उरूज ने बताया कि वह मूलरुप से बिहार के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली है। जिसे बचपन से लेकर जवान तक करीब 22 साल तक लड़के के रूप में अपनी जिंदगी गुजारी। इस दौरान घरवालों से लेकर बाहर वालों तक के ताने झेलने पड़े हैं। उरूज बताती हैं कि एक सामान्य बच्चे की तरह जन्म लेने के बाद धीरे-धीरे अहसास हुआ कि मेरा शरीर भले ही लड़कों की तरह है, लेकिन भावनाएं लड़कियों जैसी हैं। बताया कि बचपन में क्लास के लड़के मेरा मजाक उड़ाते और मुझे परेशान करते थे। इसके बाद भी मैंने ना तो किसी को कुछ कहा और ना ही लड़ाई की। सब चुपचाप सहन करती रही।