पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी, चीखता रहा उसे बचाओ वो मर जाएगी, एक महीने पहले हुई थी शादी

 लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 31st नाइट को जहां पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा था। वहीं नए साल के आगाज के ढाई घंटे बाद ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ऐसा दर्दनाक हादसे हुआ कि पति के सामने पत्नी कार में जिंदा जलकर मर गई। वह चीखता रहा कोई तो उसको बचा लो वो मर जाएगी, में उसके बिना नहीं रह पाऊंगा। लेकिन लोग आगे बढ़ते रहे और कार धू-धूकर जलती गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 1:51 PM IST
14
पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी, चीखता रहा उसे बचाओ वो मर जाएगी, एक महीने पहले हुई थी शादी


दरअसल, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार रात ढाई बजे फतेहाबाद एक्सप्रेसवे पर हुआ था। जहां लखनऊ के रहने वाला विकास अपनी पत्नी रीमा के साथ कार से मथुरा जा रहा था। इसी दौरान कार से धुआं निकलने लगा तो विकास हाइवे के किनारे कार रोककर बोनट खोलकर देखने लगा। इसी दौरान अचानक अंदर कार में आग लग गई और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई। इस हादसे में युवक की पत्नी रीमा जिंदा चल गई।
 

24


हादसे का भयानक सीन देख पति विकास चीखता रहा, कोई तो मेरी मदद करो, पत्नी जल रही है, उसे बचाओ..वह मर जाएगी। विकास की चीख सुनकर कुछ लोग रुके तो सही, लेकिन वह देखते ही आगे बढ़ते गए और कुछ वीडियो बनाते रहे। यह सिलसिला एक घंटे तक चल लता रहा और 500 से ज्यादा वाहन इस दौरान वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। जैसे-तैसे विकास ने कार का गेट खोला तो वह भी झुलस गया। (अस्पताल में भर्ती पति विकास)

34


बता दें कि दोनों की शादी इसी महीने दो दिसंबर 2020 को हुई थी। वह नया साल मनाने के बाद वृंदावन से अपने घर वापस जा रहे थे। लेकिन यह नया साल उनके लिए ऐसा होगा किसी ने नहीं सोचा था। जहां यह जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए बिछड़ गई। विकास दवा का काम करता है, रीमा का मायका लखनऊ के ही कृष्णा नगर में है। दोनों बुधवार को यहां आए हुए थे, नाइट को एक होटल में ठहरे हुए थे। इसके बाद गुरुवार को मथुरा में मंदिरों में दर्शन किए। 
 

44


हादसे की सूचना मिलने के बाद मौक पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में एक घंटा लग गया, क्योंकि सड़क पर काफी कोहरा था। जब तक दमकल टीम पहुंची तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos