बता दें कि इंस्पेक्टर आरजू पवार ने मरने से एक लाइन में लिखा है कि ''यह मेरी करनी का फल है'' यह नोट किराए के कमरे में पलंग पर रखा हुआ था, पुलिस इसी नोट को आधार मानते हुए पड़ताल कर रही हैं कि, आखिर ऐसी क्या बात थी जो आरजू को परेशान कर रही थी। जिसकी वजह से उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा।