फूल बेचने को लेकर विवाद, सरेआम रॉड से पीट-पीटकर पुजारी के बेटे को मार डाला

Published : Dec 29, 2020, 04:54 PM ISTUpdated : Dec 29, 2020, 05:35 PM IST

गाजियाबाद (Uttar Pradesh) । मंदिर पर फूल बेचने के विवाद में पुजारी के बेटी की सरेआम दो लोगों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर सोमवार को हत्या कर दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज एसएसपी ने दो दारोगा शशिपाल भारद्वाज व अंकित कुमार और हेड कांस्टेबल धीरज चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर समय रहते पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। 

PREV
15
फूल बेचने को लेकर विवाद, सरेआम रॉड से पीट-पीटकर पुजारी के बेटे को मार डाला

बिहार का रहने वाला सुरेंद्र बीते करीब 20 वर्षों से लोनी थाने की डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में खजूरी पुस्ता मार्ग पर स्थित महाकाल शक्ति पीठ मंदिर में पूजा पाठ का काम करते हैं। उनका छोटा बेटा अजय 34-खारी बावडी दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। 
 

25

खाली समय में मंदिर में फूल बेचने का काम करता था। जबकि मंदिर की एक दुकान में सोनिया विहार दिल्ली का गोविंद भी फूलों की दुकान चलाता है। फूल बेचने को लेकर अजय और गोविंद के बीच विवाद होता रहता था।

35

अजय दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था। वह खजूरी पुस्ता रोड पर ऑटो में बैठा, इसी दौरान गोविंद व उसका साथी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और उसे ऑटो से नीचे खींचकर लोहे की रॉड व डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। 

45

वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन, घटना का वीडियो वायरल हो गया। 
 

55

अजय के पिता सुरेंद्र का आरोप था कि 9 जुलाई को भी गोविंद व उसके भाई ने अजय के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण गोविंद के हौसले बढ़ गए थे और उसने अजय की हत्या कर दी। उधर पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Recommended Stories