सैलानियों को करना होगा इन नियमों का पालन-1 पर्यटकों को मास्क और फेस कवर लगाना होगा। 2. प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 3. स्मारकों में प्रवेश, निकास के अलग रूट होंगे। 4. स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। 5. लाइसेंस धारक गाइड, फोटोग्राफर काम कर सकेंगे।
6. स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा। 7. पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट से। 8. स्मारक में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।