मेरठ : इंटीरियर डिजाइनर अमित बंसल की आत्महत्या के बाद नोएडा के जेपी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी पिंकी ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। ससुर के हमले के बाद से ही वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। वह वेंटिलेटर पर थी, डॉक्टर जवाब दे चुके थे लेकिन उसके मायके वाले इस उम्मीद के साथ इलाज करा रहे थे कि उनकी बेटी शायद ठीक हो जाए। मायके वालों की माने तो पिंकी के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था। रविवार को उसकी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वहीं आरोपी ससुर रामकिशन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। क्या है इस जानलेवा हमले पीछे की सच्चाई, जानें..