अनाथ हो गई 8 माह की मासूमः ना मां बची-ना पिता, पति ने किया सुसाइड तो ससुर ने बहू को दी दर्दनाक मौत

Published : Oct 11, 2021, 03:44 PM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 07:06 PM IST

मेरठ : इंटीरियर डिजाइनर अमित बंसल की आत्महत्या के बाद नोएडा के जेपी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी पिंकी ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। ससुर के हमले के बाद से ही वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। वह वेंटिलेटर पर थी, डॉक्टर जवाब दे चुके थे लेकिन उसके मायके वाले इस उम्मीद के साथ इलाज करा रहे थे कि उनकी बेटी शायद ठीक हो जाए। मायके वालों की माने तो पिंकी के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था। रविवार को उसकी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।  वहीं आरोपी ससुर रामकिशन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। क्या है इस जानलेवा हमले पीछे की सच्चाई, जानें..

PREV
15
अनाथ हो गई 8 माह की मासूमः ना मां बची-ना पिता, पति ने किया सुसाइड तो ससुर ने बहू को दी दर्दनाक मौत

पहले लात घूसों से मारा, फिर काटा गला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुर रामकिशन ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसके बेटे अमित बंसल और बहू पिंकी के बीच तीन महीने से काफी झगड़े हो रहे थे। इस कलह की वजह से अमित अक्सर तनाव में रहता था। इसी के चलते 4 अक्टूबर को उसने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पति का शव देखकर पत्नी पिंकी ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इधर बेटे की मौत के बाद रामकिशन आपा खो बैठा था। उसने पहले तो बहू को लात घूसों से मारा, फिर कटर से उसकी गर्दन काट दी। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी।

25

CCTV ने उगले राज
शास्त्रीनगर सेक्टर-1 के रहने वाले अमित बंसल इंटीरियर डेकोरेटर थे। 4 अक्टूबर की दोपहर अमित ने अपनी कोठी के बराबर में कार्यालय के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी थी। पति की लाश देखने के बाद पिंकी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया और हाथ और गर्दन पर पेपर कटर से वार किया। लहूलुहान पिंकी वहीं फर्श पर बैठ गई। इस बीच, अमित के पिता रामकिशन बंसल भी मौके पर पहुंचे और पिंकी को बचाने की बजाय उसके गले पर कई वार कर दिए। पूरी घटना वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने पिंकी के भाई मोहित की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर 8 अक्टूबर को रामकिशन बंसल को गिरफ्तार कर लिया।

35

थाने में फूट-फूटकर  रोता रहा रामकिशन
पुलिस पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपी रामकिशन बंसल पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने उसे CCTV फुटेज दिखाई तो वह रोने लगा। दिनभर आरोपी नौचंदी थाने में बैठा रहा और रोता रहा। बार-बार हार्ट अटैक का ड्रामा भी किया। इसके चलते नियमानुसार पुलिस ने उसका पहले मेडिकल कराया और फिर कोर्ट में पेश किया। मीडिया को देखकर रामकिशन बार-बार अपना मुंह छिपाता रहा।

45

हत्या का मुकदमा चलेगा
पुलिस ने बताया कि बहू पिंकी बंसल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल गए राम किशन बंसल की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। धारा 307 में पुलिस ने मृतक अमित बंसल के पिता को जेल भेजा था। बहू पिंकी की मौत हो जाने के बाद अब पुलिस धारा 307 को 302 में बदल देगी। 

55

2018 में हुई थी शादी
कारोबारी अमित बंसल लव मैरिज करना चाहता था, लेकिन उसके पिता रामकिशन ने जबरन गाजियाबाद (Ghaziabad) की रहने वाली पिंकी से शादी करा दी। पिंकी खुद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हुए थी। 2018  में पिंकी के पिता ने शान शौकत से शादी की थी। उन्होंने बेटी को मर्सिडीज गाड़ी दहेज में दी थी। शादी के बाद दोनों में सब कुछ ठीक चल रहा था। कुछ महीने पहले ही अमित बंसल अपनी पत्नी पिंकी और बेटी के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमकर आया था। 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories