यूपी में फटे बादल: बारिश ने मचाई ऐसी तबाही कि 16 लोगों की मौत, घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी

Published : Sep 16, 2021, 06:11 PM ISTUpdated : Sep 16, 2021, 06:16 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। बुधवार रात से ही राजधनी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज पानी बरस रहा है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है, वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं तेज हवा चलने से सैंकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए हैं। प्रदेश में अब तक बारिश के चलते हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। देखिए बारिश का कहर..आम आदमी से मंत्री तक के घर में भर पानी ही पानी

PREV
15
यूपी में फटे बादल: बारिश ने मचाई ऐसी तबाही कि 16 लोगों की मौत, घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन तक और राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। यानि 40 घंटे तक पानी थमने का नाम नहीं लेगा। 
 

25

भीषण बारिश ने सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का किया हुआ है। जहां हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि आम आदमी से लेकर मंत्रियों के घर में पानी भर चुका है।  डालीबाग में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के बंगले में पानी घुटने तक भर चुका है। ऐसे कई मंत्री और विधायक हैं जिनके घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं , बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर पानी भर गया है।

35

यह तस्वीर लखनऊ के एयरपोर्ट की है, जहां मूसलाधार बारिश के चलते पूरा रनवे पूरी तरह से डूब चुका है। दूर से ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे कोई नदी हो। एटरपोर्ट पर पानी भर जाने से कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

45

इतनी तेज बारिश हो रही है कि कई मकानों में पानी घुस चुका है। यह बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है। जौनपुर में एक कच्चे मकान के गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं फतेहपुर जिले में बारिश के चलते 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। कौशांबी और अमेठी में दीवार गिरने से तीन युवकी जान चली गई। बलिया में दो बच्चे नदी में डूब गए। सीतापुर और चित्रकूट में भी दो लोगो की मौत हुई है। बरेली में एक 4 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई है।

55

प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के कई स्लम एरिया तेज बारिश के चलते डूब में आ गए हैं। सैंकड़ों घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। लोग अपने परिवार को लेकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो गए। 

Recommended Stories