भीषण बारिश ने सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का किया हुआ है। जहां हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि आम आदमी से लेकर मंत्रियों के घर में पानी भर चुका है। डालीबाग में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के बंगले में पानी घुटने तक भर चुका है। ऐसे कई मंत्री और विधायक हैं जिनके घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं , बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर पानी भर गया है।