लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। बुधवार रात से ही राजधनी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज पानी बरस रहा है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है, वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं तेज हवा चलने से सैंकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए हैं। प्रदेश में अब तक बारिश के चलते हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। देखिए बारिश का कहर..आम आदमी से मंत्री तक के घर में भर पानी ही पानी