दरअसल, प्रियंका सेन यादव यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरह से हैरिग्टनगंज तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार थीं। 15 अप्रैल को मतदान भी हो चुका है। प्रियंका सेन यादव को अब 2 मई को परिणाम का इंतजार था, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। शनिवार रात उनके सीने में जकड़न हुई और वह जिंदगी को अलविदा कह गईं।