दरअसल, रामलीला में राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दो मुस्लिम कलाकारों दानिश खान व समियुन को यह धमकी मिली है। दोनों कलाकारों के किरदारों पर मुहल्ले के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई और धमकी भी दी है। कहा कि अगर रामलीला में काम किया तो इसका नतीज उनको भुगतना होगा।