नई दिल्ली। भारत के पवित्र नदियों के संगम तट पर बसा Prayagraj जिसे भगवान शंकर की नगरी भी कहा जाता है। वहां पर कई ऐसे घाट हैं जिनपर आपको शाम के वक्त काफी रौनक देखने को मिलती है। सबसे ज्यादा ये रौनक आपको कुंभ के समय दिखाई देगी। हर तरफ बम-बम भोले के जयकारे और आस्था में डूबे लोग। कहते हैं जो भी इस नगरी में आता है वो यही बस जाने का मन बना लेता है। हर साल यहां मेले का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते। लेकिन आज हम आपको यहां के मेलो के बारे में नहीं बल्कि यहां के कुछ ऐसे प्रसिद्ध घाटों के बारे में जानकारी देगें जिनको शायद आपने ना देखा हो।