दरअसल, यह जिंदादिल अफसर आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा हैं। जो दौली में बतौर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट तैनात हैं। वह इन दिनों खुद मौके पर जाकर संपत्ति विवाद, अतिक्रमण समेत अनेक समस्याओं निपटा रहे हैं। अपने जिले में वह लोगों के चहेते अधिकारी बन गए हैं। उनके विभाग से संबंधित अगर किसी की कोई भी समस्या होती है तो वह उसे स्पॉट पर जाकर ही खत्म कर देते हैं। लोगों को उनका काम करने का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।